इटारसी। संसार में आए हुए सभी जनमानस को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के संस्कारों को अपनाना चाहिए, क्योंकि जीवन में अच्छे संस्कार ही मनुष्य को अच्छा बनाते हैं।
उक्त उद्गार बुंदेलखंड की मानस मर्मज्ञ सुश्री कंचन दुबे ने ग्राम सोनतलाई में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा प्रवचन समारोह के प्रथम दिवस में व्यक्त किए। संस्कारवान शिक्षा के इसी प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए श्री श्री 1008 महावीर दास जी ब्रह्मचारी झांसी एवं गाजीपुर के अखिलेश उपाध्याय ने भी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के संस्कार और उनके गुरुओं के प्रति सम्मान और ग्रुप की शिक्षा को आत्मसात करने के संदेश पूर्ण संस्कारों से उपस्थित श्रोताओं को अवगत कराया।
ग्राम सोनतलाई में श्री राम कथा प्रवचन के साथ ही मां कात्यायनी देवी मंदिर के समीप ही श्री शतचंडी महायज्ञ भी प्रारंभ हो गया है, जहां कार्यक्रम संयोजक पं. राजीव दीवान सहित सभी यजमान एवं ग्रामवासी जनकल्याण के लिए आहुति प्रदान कर रहे हैं।