इटारसी। पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर के अष्टम ज्योत सतगुरु संत गोविंदराम साहब का 80 वॉ जन्मोत्सव 16 नवंबर, शनिवार को पूज्य पंचायत एवं शदाणी सेवा मंडल इटारसी द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के प्रतीक रायपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर के अष्टम ज्योत सतगुरु संत गोविंदराम साहब का 80 वॉ जन्मोत्सव 16 नवंबर शनिवार को शदाणी दरबार के वर्तमान नवम ज्योत संतश्री युधिष्ठिर लाल के सानिध्य में हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर 16 नवंबर को शाम 6 बजे सिंधी कालोनी स्थित भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो फ्रेन्ड्स स्कूल पहुंचकर संपन्न होगी। इस दौरान सत्संग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जन्मोत्सव के बाद रात्रि 8 बजे से भंडारे का आयोजन किया है।