संत रैदास यूथ क्लब ने मनायी भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की जयंती

संत रैदास यूथ क्लब ने मनायी भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की जयंती

इटारसी। 14 अप्रैल 2023 को संत रैदास यूथ क्लब इटारसी द्वारा भारत के संविधान निर्माता ,भारतरत्न,बोद्विस्तब , महामानव , महान समाज सुधारक डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती का आयोजन कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री देवेन्द्र बरखने जी (उज्जैन) एवं अध्यक्षता श्री के के कटारे द्वारा की गई। सभी अतिथियो ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचि़त्र पर पुष्पहार अर्पितकर एवं केन्डिल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके बाद क्लब की बहनो द्वारा बुद्व वंदना की गई।

बाबा सहाब की जयंती के अवसर पर आर आर बी चेन्नई मे शासकीय सेवा के लिये चयनित क्लब के सदस्य द्वय श्री गुलशन बामने, चेतन बामने पिता श्री राकेश बामने का अतिथियों द्वारा पुष्पहार से स्वागत कर उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाऐं दी।

आमंत्रित अतिथियों द्वारा डॉ अंबेडकर के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये गये साथ ही अम्बेडकर जी के दलितो-आदिवासीयोें के साथ महिला उत्थान के लिए किये गयेे कार्यो के एवं श्रम कानून में किये गये सुधारो और आम आदमी के लिये संविधान मे दिये गये मौलिक अधिकारों पर अपने विचार व्यक्त किये।

जयंती कार्यक्रम मे क्लब के सदस्यो के साथ अनेक महिला-पुरूष ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रवण डोरे, अजीत कटारे, नरेन्द्र बरखने, भगवानदास बामने, चेतन बामने, संतोष बामने, गुलशन बामने, महेन्द्र बरखने, लोकेन्द्र बरखने आदि ने अपना सराहनीय सहयोग किया आमंत्रित अतिथियो का आभार सुरेन्द्र बरखने द्वारा व्यक्त किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!