किंग्स इलेवन को मात देकर संत रविदास क्लब फाइनल में

किंग्स इलेवन को मात देकर संत रविदास क्लब फाइनल में

– आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल
इटारसी। आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट के छटवें दिन 4 क्वार्टर फाइनल मैच हुए। पहला मैच बंसकार बंधु और संत रविदास क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंसकार टीम ने 7 विकेट पर 58 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए संत रविदास क्लब ने 4 विकेट पर 62 रन बनाए। दो ओवर में आठ रन देकर 4 विकेट लेेने वाले आशीष मौरे मैन आफ द मैच रहे। दूसरा मैच किंग्स इलेवन और रायल राजपूत क्लब के बीच खेला गया। रायल राजपूत ने छह विकेट पर 59 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए किंग्स इलेवन की टीम ने 7.1 ओवर में 65 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। टीम के कुलविंदर ने 12 गेंद पर 4 छक्के एवं 1 चौका मारकर 41 रन बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीता। तीसरा मैच केसीसी क्लब और विल्स क्लब के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए विल्स टीम ने 8 विकेट पर 68 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए केसीसी क्लब ने छह विकेट पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के करन ने 13 बाल पर 27 रन बनाए। ज्वाला ने दो ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। इस तरह चार विकेट से केसीसी क्लब ने मैच जीत लिया। चौथा मैच चाणक्य क्लब और सिंध क्लब के बीच हुआ। चाणक्य टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 53 रन पर आलआउट हो गई। सिंध क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर मात्र 47 रन बना सकी। चाणक्य टीम के सिद्धांत दुबे ने 9 गेंद पर 19 रन एवं मात्र 7 रन देकर एक विकेट लिया।

Cricket 2 1
सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची रविदास क्लब की भिड़ंत किंग्स इलेवन से हुई। किंग्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 73 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए संत रविदास क्लब की टीम ने 4 विकेट पर 74 रन बनाकर छह विकेट से यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम के अमित ने 8 गेंद पर 20 रन बनाए। आज सुबह नौ बजे दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा, जिसके बाद फाइनल मुकाबला होगा। सेमीफाइनल से निकली संत रविदास क्लब और दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता के बीच खिताबी टक्कर होगी।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरिजांशकर शर्मा, लखन बैस, हिमांशु अग्रवाल, अर्पण दुबे, राजीव दुबे, अनिल राठी, जिया मालवीय, विजय जैन, अर्पणा नागर, अनूप मालवीय, अशोक लालवानी, राजू चौकसे, मोहन खंडेलवाल, चंद्रकांत अग्रवाल, संजय शिल्पी, कृष्णा राजपूत, बसंत चौहान, राजकुमार बाबरिया ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!