संत रावतपुरा सरकार का हुआ नगरागमन, कृषि मंत्री ने किए दर्शन

संत रावतपुरा सरकार का हुआ नगरागमन, कृषि मंत्री ने किए दर्शन

दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भव्य स्वागत हुआ
इटारसी। अनंत विभूषित संत रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार (Sant Ravi Shankar Ji Maharaj Rawatpura Sarkar) नर्मदापुरम (Narmadapuram) प्रवास के तहत मंगलवार दोपहर इटारसी (Itarsi) पहुंचे। उनके शिष्य मंडल और नगरवासियों ने महाराज श्री का भव्य स्वागत कर उनकी अगवानी में पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया।

Rawatpura sarkar 1

जयस्तंभ रोड (Jaystambh Road) पर सिंधी समाज, सिक्ख समाज एवं कई संगठनों ने बाजार क्षेत्र में महाराज श्री का स्वागत किया। सराफा बाजार, लाइन क्षेत्र से होते हुए रावतपुरा सरकार न्यास कालोनी संत निवास पर पहुंचे। दोपहर में मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने महाराज श्री के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।

दो दिन होगी प्रार्थना

संत रावतपुरा सरकार के शहर में सैकड़ों भक्त हैं। महाराज श्री ने यहां दो दिवसीय प्रवास करने की बात कही। एलआईसी कार्यालय (LIC Office) के सामने ईश्वर रेस्टारेंट (Ishwar Restaurant) में सुबह 8 बजे एवं शाम 6 बजे प्रात: एवं संध्याकालीन प्रार्थना एवं भजन होंगे। महाराज श्री यहां दो दिनों तक श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों से भेंट कर आर्शीवाद प्रदान करेंगे। शिष्य मंडल सदस्य चंचल पटेल (Chanchal Patel), अनिल यादव (Anil Yadav), कांग्रेस नेता समीर शर्मा (Sameer Sharma), यशवंत गौर (Yashwant Gaur), मनोज अग्रवाल (Manoj Agarwal), यज्ञदत्त गौर (Yagyadutt Gaur), मनीष ठाकुर (Manish Thakur), डॉ. केसी साहू (Dr. KC Sahu), नंदन तालनपुरिया (Nandan Talanpuria), बिरजू गौर (Birju Gaur) समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाराज श्री का स्वागत किया।

यह रहेंगे कार्यक्रम

मंगलवार शाम रावतपुरा सरकार ने हनुमानधाम मंदिर (Hanumandham Temple) पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। शाम को कार्यक्रम स्थल पर प्रार्थना हुई। आज वे पूर्व मंत्री काकू भाई समेत अन्य शिष्यों के निवास पर पहुंचेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!