इटारसी। साईं विद्या मंदिर में आज क्रिसमस सेलिब्रेशन हर्षोल्लास से मनाया गया। शिक्षकों ने बच्चों को क्रिसमस का महत्व बताया और बच्चों ने सामुदायिक केक ग्रहण किया।
कक्षा 1 से 8 के बच्चों ने इस अवसर मां मरियम द्वारा नफरत और लालच को छोड़कर प्यार और नैकी की राह पर चलने का संदेश देता नाट्य प्रस्तुत किया, स्वच्छता बनाए रखने और पॉलिथीन से प्रदूषण और जानवरों को हो रहे नुकसान के कारण इसे प्रतिबंधित करने का प्रभावी नाटक प्रस्तुत किया, जिंगल बेल, जिंगल बेल गीत पर थिरककर क्रिसमस का त्योहार मनाया और साथ ही नये वर्ष के स्वागत लिये अपने मार्गदर्शक शिक्षकों व सेंटा के साथ भरपूर नृत्य कर आज का दिन मनोरंजक और खुशियों से भरपूर बनाया।
स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि साईं विद्धा मंदिर स्कूल न सिर्फ हर धर्म के त्योहार को बच्चों के लिये महत्वपूर्ण बनाता है बल्कि हर गतिविधि को मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानवर्धक बनाकर बच्चों के सर्वांगीण विकास का पूरा ध्यान रखता है।