निक्की राजवंशी पर जानलेवा हमले का आरोपी संतोष कुचबंदिया गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वर्ष 2016 में निक्की राजवंशी (Nikki Rajvanshi) पर जानलेवा हमले का आरोपी संतोष (Santosh) पिता तुलसीराम कुचबंदिया (Tulsiram Kuchbandia) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर कोर्ट (Court) में पेश किया जहां से उसे जेल (Jail) भेज दिया है। वर्ष 2016 से फरार चल रहे संतोष को 26-27 जुलाई को गिरफ्तार किया है।

टीआई रामस्नेह चौहान ने बताया कि वर्ष 2016 में संतोष कुचबंदिया ने निक्की राजवंशी पर जान से मारने की नीयत से हमला किया था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। हाईकोर्ट से उसका गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में सुशील राजवंशी पिता स्वर्गीय मूलचंद राजवंशी जो ग्राम हिरनखेड़ा (Village Hirankheda) से इटारसी (Itarsi) के लिए बस से निकला था जिसकी हत्या संतोष, सुरेंद्र, सुरजीत, सुमेर सभी पिता तुलसीराम एवं उसके अन्य साथियों ने मिलकर बस को रोककर गोलियों से कर इंडिका कार में सुशील राजवंशी को डाल कर ले गए थे, जिसकी डेड बॉडी हिरनखेड़ा के पास ग्राम तिली आंवरी में संतोष के खेत के नाले में मिली थी। मामले में संतोष एवं सुरेंद्र अन्य साथी कई सालों तक फरार रहे थे। इटारसी एवं पथरोटा सहित चार थानों की पुलिस ने संतोष एवं सुरेंद्र को गिरफ्तार किया था और वे 2015-16 में जमानत पर छूटे।

छूटने के बाद 2016 में निक्की राजवंशी के साथ जान से मारने की नियत से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना कार्य करने का प्रयास किया। तब से ही ही फरार चल रहे संतोष को 26-27 जुलाई को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!