संतोष शुक्ला एवं मोनू लाला स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता रविवार से

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबाल क्लब (Railway Boys Football Club) के तत्वावधान में संतोष शुक्ला (Santosh Shukla) एवं मोनू लाला (Monu Lala) स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता रविवार से प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता 16 दिसंबर तक चलेगी। आरबीएफसी (RBFC) के प्रेसीडेंट प्रीतम तिवारी (President Pritam Tiwari) ने बताया कि संतोष शुक्ला एवं मोनू लाला स्मृति अंडर-16 फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 दिसंबर को शाम 5 बजे रेलवे मैदान नयायार्ड में होगा।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, सभापति राकेश जाधव, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नीरज जैन, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, सीनियर डीएमई जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीनियर डीईई सचिवन शर्मा, एईएन अशोक कुमार मालवीय, जीआरपी थाना प्रभारी रामसनेही चौहान, टीआई इटारसी गौरव सिंह बुंदेला, सरपंच मेहरागांव जितेन्द्र पटैल, क्लब संरक्षक एवं समाजसेवी दिलीप मैना उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!