नर्मदापुरम। सपाक्स स्पीक संस्था जिला इकाई नर्मदापुरम द्वारा रिमझिम बारिश में म प्र शासन की समाज को बांटने वाली फूट डालो राज करो नीतियों का विरोध स्वरूप वाहन रैली पीपल चौक मुख्य पोस्ट आफिस के सामने से निकाली गई जो वर्षा अधिक होने से सतरस्ता, हलवाई चौक होकर सेठानी घाट पहुंच कर जीवन दायनी मां नर्मदा जी को, डॉ. के एस तोमर प्रान्ताध्यक्ष व पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा, केएन त्रिपाठी व एचके वर्मा ने मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रदेश सरकार को शीघ्र सदबुद्धि हेतु प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर प्रसंग परिहार प्रदेश संयोजक स्पीक संस्था, प्रशांत जैन महामंत्री, केके शर्मा, पंडित जगदीश मिश्रा, सुरेश रघुवंशी, राजकुमार तिवारी, सौरभ तिवारी, अरविंद तिवारी, डीपी दुबे, जितेन्द्र सिंह राजपूत, आशुतोष भार्गव जिला अध्यक्ष शास कार्यालय सहायक प्रकोष्ठ, अरूण दुबे, सतीश मालवीय, नेक नारायण गौर, आयुष चौहान, दीपक जयसवाल, डीएन व्यास, मुकेश तिवारी, पसी चौरे, अभिमन्यु सिंह राजपूत, बबिता शर्मा, सरला खत्री, सुन्दर नारायण शर्मा, चूणामणि मिश्रा, तरूण लौवंशी, विजय द्विवेदी, अरूण दीक्षित, उत्तम दुबे, संजय शुक्ला, अकरम खान, संतोष शर्मा, मयंक राजपूत, अमित जायसवाल, चौहान एसपीएम प्रभारी संजय द्विवेदी, एलएल चौरे, रामचरण चौरे, जितेन्द्र सिंह जाट, मयंक तोमर आदि शामिल हुए।