पर्यावरण सुधार की दिशा में बालक धु्रव पब्लिक स्कूल में किया पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

Saplings planted in Balak Dhruva Public School towards environmental improvement
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। बालक ध्रुव प्ले एंड पब्लिक स्कूल में पर्यावरण सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पौधरोपण किया गया। यह एक्टिविटी बालक धु्रव स्कूल के संचालक रजत प्रधान के मार्गदर्शन में हुई जिसमें बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में समझाया गया।

बच्चों को यह भी बताया गया कि एक छोटा पौधा ही कल एक बड़ा वृक्ष बन कर हमें बहुत कुछ देकर जाता है। स्कूल की संचालिका श्रीमती मीना परसाई ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण के बारे में बताना बहुत जरूरी है, तभी बच्चे आने वाले कल को सुरक्षित रख पाएंगे। कार्यक्रम में प्रभात नर्सरी के संचालक लवी गुप्ता एवं स्कूल की संचालिका श्रीमती मीना परसाई भी मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!