इटारसी। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड 18 कस्तूरबा नगर में किया। नगर पालिका में जलकार्य सभापति श्रीमती देवेंद्र गीता पटेल ने पौधरोपण करके अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शपथ ली गई कि पूरे माह राष्ट्रीय पोषण माह की अलग-अलग गतिविधियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें हर वर्ग के हितग्राहियों को पोषण की शिक्षा दी जाएगी।
कार्यक्रम में सभी को राष्ट्रीय पोषण माह की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में वार्ड की महिलाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहे।