केसला। ग्राम केसला (Village Kesla) के नवनिर्मित हनुमाधान मंदिर (Hanumadhan Temple) परिसर में आज दोपहर पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधरोपण किया। इस अवसर पर बीईओ के साथ केसला के अनेक नागरिक मौजूद थे।
ग्राम केसला के हनुमान धाम मंदिर के प्रांगण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य (Mrs. Asha Maurya) के साथ समिति के अश्विनी व्यास (Ashwini Vyas), हरि श्रीवास (Hari Srivas), सुजीत मिश्रा (Sujit Mishra), जगदीश सोनी (Jagdish Soni) ,सुदेश राठौर (Sudesh Rathore), राजेश राठौर (Rajesh Rathore), अमितेश मालवीय (Amitesh Malviya), शुभम श्रीवास (Shubham Srivas) आदि सभी सदस्यों के साथ मिलकर बरगद और पीपल के पौधों का रोपण किया।