नर्मदापुरम। आजादी का अमृत महोसत्व अंतर्गत मेरा माटी, मेरा देश, मेरी मिट्टी को नमन, वीरो का वंदन कार्यक्रम आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (Government Excellence School) में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के संदेश अनुरूप शिलाफलकम का अनावरण, पंचप्रण शपथ ग्रहण, एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अमृत वाटिका में 75 पौधों का रोपण वृद्धजन पार्क में और अमृत वाटिका में भी विधायक ने किया।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, मण्डल अध्यक्ष सागर शिवहरे, पार्षद बिंदिया मांझी, पूर्व पार्षद जित्तू तिवारी, सीएमओ नवनीत पाण्डे, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्रीमती साधना बिलथरिया, एई महेंद्र तोमर, उपयंत्री दीक्षा तिवारी, उपयंत्री नंदाजी बेनल एवं स्कूल के छात्र छात्राएं, वरिष्ठजन, नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।