इटारसी। हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) के मौके पर आज नयायार्ड आजाद नगर (Newyard Azad Nagar) दुर्गा मंदिर परिसर (Durga Mandir Complex) में पौधरोपण किया। पर्यावरण की दृष्टि से हरियाली अमावस्या बेहद खास मानी जाती है, इस दिन पौधे लगाना बेहद शुभ माना जाता है।
श्रावण मास की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है। वातावरण की हरियाली के कारण इसे हरियाली अमावस्या कहा जाता है। इस दिन दान, ध्यान और स्नान का विशेष महत्व है, इस दिन विभिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पौधे भी लगाए जाते हैं। इस तिथि को पौधों के माध्यम से संपन्नता, समृद्धि प्राप्त की जा सकती है।
आज इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में आम, आंवला, नीम, जामुन के पौधे लगाए। मेहरागांव जनपद सदस्य शिरीन प्रहलाद आठनेरे (Shireen Prahlad Aathnere), पंच सुमित्रा बाई (Sumitra Bai), पंच रंजना गायकवाड (Ranjana Gaikwad), पंच बंटी पटेल (Bunty Patel), रीना अहिरवार (Reena Ahirwar), दीपिका अहिरवार (Deepika Ahirwar), प्रहलाद आठनेरे (Prahlad Aathnere), दीपक ( Deepak) आदि मौजूद रहे।