सरस्वती ढोल पार्टी बनी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता

Post by: Rohit Nage

– नगरपालिका द्वारा आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ढोल प्रतियोगिता (State Level Dhol Competition) जय स्तंभ चौक (Jai Stambh Chowk) पर 30 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सुभाष गंज वार्ड पार्षद कीर्ति संजय दुबे, पार्षद सीमा भदोरिया, राजेश्री रमेश धूरिया, राहुल प्रधान, दिलीप गोस्वामी, मीना साहू के पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक साहू एवं समाजसेवी राकेश पांडे एंकर उपस्थित थे। जय स्तंभ चौक पर ढोल प्रतियोगिता देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार बाबरिया ने पंकज चौरे सहित अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पूरे प्रयास हैं कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पवित्र भूमि इटारसी में नगर पालिका अपने दायित्व के निर्वहन के साथ-साथ शहर में सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद एवं अन्य सरोकार की दुनिया में अपना सहयोग करें।

Dhol Party 2
उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य स्तर की ढोल प्रतियोगिता हमने कराई है और इसका उद्देश्य केवल इतना है की हमारे शहर के कलाकारों की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एवं अन्य राज्यों में स्थाई पहचान बने। उन्होंने सभी कलाकारों को एवम ढोल पार्टियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम को समाजसेवी प्रमोद पगारे ने संबोधित किया एवं संपूर्ण ढोल प्रतियोगिता की जानकारी दी।

सरस्वती ढोल पार्टी बनी विजेता

ढोल प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार गत वर्ष की राज्य स्तरीय विजेता मां सरस्वती ढोल पार्टी न्यू यार्ड रोड नाला मोहल्ला को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार साईं ढोल पार्टी पुरानी इटारसी को एवं तृतीय पुरस्कार सोनू ढोल पार्टी पुरानी इटारसी को दिया। इसके अलावा श्याम ढोल पार्टी मेहरा गांव एवं रोहित धमाल पार्टी सूरजगंज को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार में नगद राशि स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत एवं पार्षदों ने वितरित किए। पार्षद राहुल प्रधान ने प्रथम विजेता मां सरस्वती ढोल पार्टी के संचालक संजीव रोहरे को गोल्ड मेडल पहनाया। आभार प्रदर्शन पार्षद राहुल प्रधान ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!