एमजीएम कालेज में सरस्वती जयंती और गणतंत्र दिवस मना

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में गणतंत्र दिवस प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता की अध्यक्षता में तथा महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ नीरज जैन के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।

प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता एवं आमंत्रित अतिथियों को एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ़ ऑनर प्रदान किया एवं झंडाबंधन किया। एनसीसी कैडेट ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें देश भक्ति गीत, भाषण, एकल नृत्य, समूह नृत्य, और एकांकी नाटक शामिल थे।

प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि आज हम ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती एवं भारत माता दोनों की वंदना कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व और अभिमान का दिन है, जब 26 जनवरी 1950 को हम भारतवासियों ने संविधान को अंगीकृत एवं अधिकृत किया था। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार और केंद्रीय सरकार के द्वारा हर वर्ग एवं समाज का ध्यान रखा जा रहा है। उपेक्षित वर्ग को मुख्यधारा में लाने के प्रति सरकार संकल्पित है। महाविद्यालय के विकास में हर संभव प्रयास जनभागीदारी समिति के माध्यम से किए जायेंगे।

विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा ने महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं संवेधानिक मूल्यों के प्रति सजग रहने के लिये कहा। स्वामी विवेकानंद कैरिअर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न साहित्यिक एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने, नृत्य कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष अहिरवार ने किया। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!