पीएमश्री कन्या उमा शाला में सरस्वती जयंती मनायी

Post by: Rohit Nage

Saraswati Jayanti celebrated in PMShri Kanya Uma Shala
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरज गंज (माध्यमिक विभाग) इटारसी में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धाभक्ति से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में मां सरस्वती की पूजा की गई एवं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार, श्री दीवान, श्रीमती कविता उपाध्याय, श्रीमती सविता चौरे एवं श्रीमती अमृता यादव उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!