इटारसी। सरस्वती शिशुविद्या मंदिर (Saraswati Shishu Vidya Mandir) की सभी शाखाओं में वसन्त पंचमी (Vasant Panchami) पर विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी जय सिंह ठाकुर (Jai Singh Thakur) ने बताया कि विद्या भारती (Vidya Bharti) द्वारा मार्गदर्शित शिशुमंदिर योजना में भैया बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न अभिनव कार्यक्रमों में से सरस्वती जयंती पर प्रतिवर्षानुसार विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में समस्त अभिभावकों के साथ पूर्व छात्रो, नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपने नौनिहाल बच्चों के साथ वेद पूजा, पाटी पूजन में सम्मिलित हों। श्री ठाकुर ने बताया कि शहर का कोई भी नागरिक अपने बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की तीनों शाखाओं में करवा सकता है।