
शिल्पकारों का सम्मान
विश्वकर्मा जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर परिवार ने किया शिल्पकारों का सम्मान
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र शिक्षा समिति एवं सरस्वती शिशु मंदिर परिवार की ओर से शिल्पकारों का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग बौद्धिक प्रमुख जीवन दुबे ने बताया शिल्पकार हेमंत प्रजापति, विद्युतकार संजय दीक्षित, काष्ठ मिस्त्री जमुना विश्वकर्मा एवं धर्मेंद्र विश्वकर्मा का भगवान विश्वकर्मा के चित्र एवं श्रीफल से शिल्पकारों के निवास पर जाकर सम्मान किया गया है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष कन्नूलाल अग्रवाल, व्यवस्थापक कृष्ण कुमार, पालीवाल सचिव राजा भैया पटेल, उपाध्यक्ष हीरालाल गोलानी, संजय दुबे, जयप्रकाश माहेश्वरी, अभय खंडेलवाल, प्रधानाचार्य विनोद दीक्षित, प्रेम नारायण शुक्ला, जीवन दुबे, संतोष पटेल, सुधीर मीना, प्रेमनारायण सराठे आदि मौजूद थे।
CATEGORIES Sohagpur