इटारसी। आज सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के अभिकर्ता संगठन लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Agent Federation of India) लियाफी के चुनाव ईश्वर रेस्टोरेंट ( Ishwar Restaurant) में हुए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहित अन्य सभी पदों के चुनाव आपसी सहमति से हुए।
मुख्य संरक्षक सुरेश गोयल, एचएस तिवारी, अशोक सक्सेना, कोर कमेटी सदस्य नेपाल चक्रवर्ती, रामविलास गौर, मोहन यादव, भागीरथ चौधरी के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए रामअवतार सराठे, कार्यकारी अध्यक्ष नारायण बावरिया, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल, संदीप जैन, कोषाध्यक्ष महेश असवारी, सीएलआईए अध्यक्ष रामविलास गौर, महिला सांस्कृतिक अध्यक्ष श्रीमती सविता वर्मा, श्रीमती वीणा सक्सेना, संध्या गौर, महिला विंग अध्यक्ष सविता शर्मा, सलमा खान, संध्या सराठे, कंचन पांडे निर्वाचित हुए। पिछली कार्यकारिणी ने नयी टीम को कार्यभारी सौंपा। नई कार्यकारिणी का एलआईसी सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया, पटाखे फोड़ कर बधाइयां दी।