माहेश्वरी समाज के चुनाव में सारडा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। सीताराम मंदिर में आयोजित माहेश्वरी समाज की बैठक में समाज संगठन के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। बैठक में माहेश्वरी समाज के सदस्यों ने सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की।

संगठन के चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पीडी सारडा, उपाध्यक्ष सुरेश खडलोया, सचिव संपत सारडा, मंत्री प्रकाश साबू, सहसचिव ओपी सारडा, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सारडा, संगठन मंत्री एवं मीडिया प्रभारी विनीत राठी को बनाया। कार्यकारिणी सदस्यों में श्याम सुन्दर सारडा, हरिकिशन खडलोया, गिरधर टावरी, संदीप तोशनीवाल शामिल किये गये। इस अवसर पर चंद्र गोपाल महेश्वरी, जगदीश राठी, सचिन माहेश्वरी, दीपक राठी, विकास तोशनीवाल, सीतेश सारडा, विपुल सारडा, रिषभ खडलोया, सौरभ खडलोया, निर्मल सारडा, हर्ष माहेश्वरी, प्रदीप टावरी सहित सामाजिक बंधु उपस्थिति थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!