इटारसी। पटेल समाज सेवा समिति इटारसी ने आज गुरूवार को पटेल भवन में हुए एक कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की प्रतिमा का अनावरण मप्र शासन के मंत्री के हाथों कराया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में मप्र शासन के मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, कुर्मी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनपी पटेल एवं विधायक डॉ सीतासरण शर्मा ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण एवं 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
संबोधित करते हुये मंत्री रामखेलावन पटेल (Minister Ramkhelawan Patel) ने कहा कि आजादी के बाद सभी रियासतों का स्वत्रंत भारत में विलय कर सरदार पटेल ने भारत को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का स्वरूप प्रदान किया। विधायक डॉसीतासरण शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने कहा कि अंग्रेजों ने भारत को आजादी तो दी, लेकिन खंड खंड में बांटकर, ताकि यह देश हमेशा विखंडित रहे। परंतु ऐसा नहीं हुआ। हमारे पास राष्ट्रनायक सरदार पटेल का कुशल नेतृत्व था जिसने खंड-खंड भारत को अखंडता का स्वरूप प्रदान किया। कुर्मी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल ने कहा हमारे महान पूर्वज सरदार पटेल ने राष्ट्रीय एकता के आदर्श स्थापित किये हैं, हम उनका अनुशरण कर रहे है।
कार्यक्रम के सूत्रधार एवं मध्यप्रदेश कुर्मी समाज (Madhya Pradesh Kurmi Samaj) के संरक्षक एनपी चिमानिया ने स्वागत भाषण में पटेल भवन, पटेल पार्क एवं वर्तमान में स्थापित कि गई पटेल प्रतिमा के सामाजिक महत्व से अवगत कराया। पटेल समाज सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश चिमानिया, मोहन गौर, एलएन रावत एवं अन्य पदाधिकारियों ने इटारसी-होशंगाबाद क्षेत्र में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की स्थापन को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मंत्री श्री पटेल और एवं विधायक डॉ शर्मा को प्रेषित किया। इस अवसर पर समाज के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाडिय़ों, हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर (hockey player vivek sagar) के साथ ही करीब 100 प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया, तथा प्रशासनिक स्तर पर कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, कुर्मी समाज संगठन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ममता पटेल, उषा चिमानिया, प्रदेश युवा अध्यक्ष तेज कुमार गौर, जिलाध्यक्ष चंचल पटेल सहित सभी अनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष सुरेश चिमानिया के साथ ही गुलाब मेहतो, संतोष गौर, बीएल गॉलर, डॉ प्रदीप चौधरी, एके मेहतो, एलएल महालहा, डॉ केके पटेल, अरूण महालहा, एनपी चौधरी, रिखीराम वर्मा, एसएस पटेल, जिला पंचायत सदस्य बाबू चौधरी एवं प्रवक्ता गिरीश पटेल का अनुकरणीय योगदान रहा।