खजुराहो विश्व धरोहर श्रृंखला पर आधारित साड़ी लांच

बुनकरों ने साड़ी पर उकेरा कंदरिया महादेव मंदिर
भोपाल। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने खजुराहो विश्व धरोहर श्रृंखला के तहत मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के बुनकरों द्वारा खजुराहो के मंदिरों पर आधारित साड़ी आज राजभवन में लांच की गई। इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा (Managing Director Rajiv Sharma) एवं महाप्रबंधक महेश गुलाटी (General Manager Mahesh Gulati) उपस्थित थे। राज्यपाल पटेल ने बुनकरों द्वारा साड़ी पर निर्मित कंदरिया महादेव मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि यह शिल्प कला का अद्भूत नमूना और कारीगरों के परिश्रम का सुफल है। राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया गया कि चंदेरी और महेश्वर के बुनकरों ने खजुराहो के मंदिरों को साड़ियों पर उकेरा है। हस्तशिल्प विकास निगम (Strachar Development Corporation) की आगामी योजना महेश्वर के घाट और ग्वालियर के किले पर आधारित वस्त्र श्रंखला तैयार करने की है। इस अवसर पर राज्यपाल पटेल को हस्तशिल्प विकास निगम के अधिकारियों ने अंगवस्त्र भेंट किया, जिसमें बुनकरों द्वारा सांची का बौद्ध स्तूप निर्मित किया गया है।