भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में सारिका ने किया विज्ञान कविता पाठ

Rohit Nage

नारी भागीदारी पहुंचाएगी भारतीय विज्ञान को शिखर पर -सारिका घारु
इटारसी।
विज्ञान के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के स्थान पर नारी भागीदारी से भारतीय विज्ञान को सशक्त बनाने का संदेश नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने अपनी कविता के माध्यम से वैज्ञानिका कवि सम्मेलन में दिया।

भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव भोपाल के अंतर्गत आयोजित इस कवि सम्मेलन का समन्वय सीएसआईआर नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हसन जाबेद खान एवं अध्यक्षता साहित्यकार डॉ संतोष चौबे ने की।

देश के विभिन्न प्रांतों से आए कवियों के बीच अपनी प्रस्तुत रचना में सारिका ने प्रधानमंत्री द्वारा विज्ञान एवं महिलायों के योगदान के आवश्यकता को बताया। इस कार्यक्रम में नीलेश मालवीय, राधा गुप्ता मनीष मोहन गौरे, शुभ्रता, मिश्रा शुचि मिश्रा, प्रसून और अन्य कवियों ने अपनी कविता प्रस्तुत की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!