
दुर्लभ सूर्यग्रहण के ज्ञान को सुलभ बनाने सारिका का विद्याविज्ञान
- अब ग्रहण भी हाईब्रिड, 20 अप्रैल को दुर्लभ संकर सूर्यग्रहण
- कुछ के लिये पूर्ण तो कुछ के लिये वलयाकार-संकर सूर्यग्रहण
- आंशिक, वलयाकार और पूर्ण, तीनों ग्रहण होंगे 20 को
- इस सदी में 224 में से सिर्फ 7 बार होने वाला संकर सूर्यग्रहण
इटारसी। जंतुओं की हाईब्रिड, फसलों की हाईब्रिड वैरायटी तो आमशब्द हो गये हैं लेकिन ग्रहण भी हाईब्रिड हो यह कम ही लोग जानते हैं। आगामी 20 अप्रैल की अमावस्या को चांद, सूरज पर हाईब्रीड सूर्यग्रहण लगाने जा रहा है। आम ग्रहण की तरह यह केवल पूर्ण (टोटल सोलर इकलिप्स) या केवल वलयाकार (एन्यूलर सोलर इकलिप्स नहीं होगा बल्कि इस बार ये दोनों प्रकार के ग्रहण एक ही दिन में घटित होने जा रहे हैं। इसके आसपास के क्षेत्र में आंशिक सूर्यग्रहण (पार्शियल सोलर इकलिप्स) होगा।
दुर्लभ माने जाने वाले इस ग्रहण की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्या विज्ञान कार्यक्रम में बताया कि तीनों ग्रहण एक साथ दिखाई देने के कारण ही इसे हाईब्रिड सोलर इकलिप्स कहा जाता है। यह ग्रहण वैसे भारत में नहीं दिखेगा लेकिन इसे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिणी गोलाद्र्ध में देखा जा सकता है। सारिका घारू ने बताया कि जब पृथ्वी की परिक्रमा करता चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच और एक रेखा में आ जाता है तो सूर्यग्रहण होता है। इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी के नजदीक होता है तो सूर्य को पूरी तरह ढक लेता है और उस भाग में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखता है। यदि चंद्रमा दूर रहता है तो सूर्य एक कंगन के रूप में चमकता दिखता है, इसे वलयाकार सूर्यग्रहण) कहते हैं। अगर चंद्रमा न तो ज्यादा दूर हो और न ही बहुत पास तो हाईब्रिड सोलर इकलिप्स की स्थिति बनती है।
सारिका घारू ने जानकारी दी कि एक रिसर्च के अनुसार इस दुर्लभ ग्रहण में पूर्ण या वलयाकार ग्रहण की स्थिति को दुनिया के सिर्फ लगभग 4 लाख से कुछ कम ही लोग देख पायेंगे । यह विश्?व की अनुमानित जनसंख्या का 0.004 प्रतिशत है । वहीं लगभग 70 करोड् लोग आंशिक ग्रहण को देख सकेंगे जो कि उस भौगोलिक क्षेत्र में निवास करते हैं। दुर्लभ हाईब्रिड सोलर इकलिप्स इस सदी के दौरान होने वाले 224 सूर्यग्रहण में से सिर्फ 7 बार ही होगा अर्थात इसकी भागीदारी सिर्फ 3.1 प्रतिशत ही होगी। तो समझने के लिये हो जाईये तैयार साइंस, संकर सूर्यग्रहण का।
पिछले तथा आगामी हाईब्रिड सोलर इकलिप्स
- 4 अक्टूबर 1986
- 29 मार्च 1987
- 9 अप्रैल 2005
- 3 नवम्बर 2013
- 20 अप्रैल 2023
- 15 नवम्बर 2031
- 25 नवम्बर 2049
- 21 मई 2050
- 6 दिसम्बर 2067