सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटे पर बड़ा फैसला

सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटे पर बड़ा फैसला

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेश की सभी सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटा (sports quota) तय किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग (youth welfare department) के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है। सीएम के निर्देश के बाद अब प्रदेश की सरकारी नौकरियों में स्पोट्र्स कोटा निर्धारण किया जा रहा है जिससे खिलाडिय़ों को आसानी से नौकरी मिल सकेगी।

यह योजनाएं भी शामिल
सीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 11 हॉकी टर्फ स्टेडियम मध्य प्रदेश में हॉकी के प्रोत्साहन के लिए अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 11 हॉकी टर्फ स्टेडियम बनाने करने की योजना है। वही जोबट में खेल परिसर और तीरंदाजी सेंटर, गैरतगंज में स्टेडियम, चितरंगी में मिनी स्टेडियम, गोटेगाँव में पेवेलियन और कटनी में खेल परिसर बनाने के निर्देश दिए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बनाने पर निर्णय
अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (International Sports Complex) सीएम की समीक्षा बैठक में भोपाल के नाथू बरखेड़ा में अंतर्राष्ट्रीय स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बनाने का निर्णय लिया गया है। इसका निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा। इसी तरह भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्पोट्र्स सांइस सेंटर की स्थापना भी की जाने की योजना है। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

हर गांव में खेल का मैदान
हर गाँव में खेल मैदान प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने हर गांव में बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाने की योजना पर काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के साथ मिलकर खेल मैदान विकसित करने की योजना बनाई जाएगी। प्रदेश में ग्राणीण स्तर पर मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक के नाम पर खेल टूर्नामेंट कराये जायेंगे। सीएम ने कहा कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। सालभर खेल की अलग-अलग गतिविधियां चलती रहनी चाहिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!