रोजगार मेले में 944 युवाओं का प्राथमिक चयन

रोजगार मेले में 944 युवाओं का प्राथमिक चयन

होशंगाबाद। आज मंगलवार को नर्मदा महाविद्यालय (Nmv College) में लगे रोजगार मेले में 20 विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने युवा प्रतिभागियों को जॉब अप्वाइंटमेंट लेटर प्रदान कर उनका प्राथमिक रूप से चयन किया। जिला रोजगार अधिकारी एबी खान ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 2752 युवा प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिनमें उपस्थित कंपनियां ने 944 युवाओं का प्राथमिक रूप से चयन किया। जिले में 4260 ऑनलाइन एवं 1050 ऑफलाइन इस प्रकार कुल 5310 रजिस्ट्रेशन कराएं गए थे।

निजी नियोक्ता कंपनियो द्वारा लगाए गए 20 स्टाल
रोजगार मेले में युवाओं के चयन एवं काउंसलिंग के लिए प्रमुख रूप से नवकिसान बायो प्लांटिक, सक्सेस स्टैअर, कार्लसन हॉलिडे भोपाल, होशंगाबाद, एसबीआई लाइफ होशंगाबाद, वुडवर्कर बैंगलोर आदि कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए गए। निजी नियुक्त कंपनियों द्वारा फील्ड ऑफिसर, मशीन ऑपरेटर, एग्जीक्यूटिव टेक्निकल स्पेशलिस्ट, ऑपरेटर आदि विभिन्न आकर्षक पदों पर युवाओं का चयन किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!