उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना 2022 क्‍या हैं जाने ऑनलाइन आवेदन प्रकिया सम्‍पूर्ण जानकारी
उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना क्या हैं, सामान्‍य जानकारी, उद्देश्य , विशेषताएं, लाभ, पात्रता, जरूरी दस्‍तावेज, आवेदन प्रक्रिया, सम्‍पूर्ण जानकारी 

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना 2022 क्‍या हैं जाने ऑनलाइन आवेदन प्रकिया सम्‍पूर्ण जानकारी

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना क्या हैं, सामान्‍य जानकारी, उद्देश्य , विशेषताएं, लाभ, पात्रता, जरूरी दस्‍तावेज, आवेदन प्रक्रिया, सम्‍पूर्ण जानकारी 

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना जानकारी (Production Based Incentive Scheme Information)

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना

योजना का नामउत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना
किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार द्वारा
आरंभ तिथि11 नवंबर 2020
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यघरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना
कुल बजट2 लाख करोड़ रुपये
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन आवदेन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://plimofpi.ifciltd.com/

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना क्या हैं (What Is Production Based Incentive Scheme)

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना

घरेलू विनिर्माण को बढावा देने के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया हैं। इस योजना मे फार्मास्यूटिकल दवाओं, ऑटो कम्पोनेंट, व्हाइट गुड्स और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग आदि को शामिल किया गया हैं। इस योजना के माध्यम से देश में रोजगार के नये अवसर मिलनें के साथ ही आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

इसके साथ ही घरेलू मैन्युफैक्चरिंग में वृद्धि होगी। देश में उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी होनें से हम भारत में निर्मित वस्तुओ को खरीदेंगे, जिससे आयात कम होगा और निर्यात में वृद्धि होगी। जिससे अर्थव्यवस्था को भी लाभ होता हैं। इस योजना  के माध्यम से भारत देश में भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अधिक से अधिक उत्पादन किया जायेगा जिसके माध्यम से भारत भी अन्य देशो की तरह अधिक से अधिक निर्यात करने में सक्षम होगा।

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना उद्देश्य (Production Based Incentive Scheme Objectives)

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना

उत्‍पादन आधारित प्रोत्‍साहन योजना शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य घरेलू विनिर्माण  को बढ़ावा देने के साथ ही देश की आत्म निर्भरता बनाना हैं। इस योजना के अंतर्गत देश के विभिन्न उत्पादक क्षेत्रो मे सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा उत्‍पाद हमारे देश मे हो सकेगें।

साथ इस योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और विदेशी कंपनियां देश में उत्पाद करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। इस योजना के द्वारा देश में निर्यात बढ़ेगा और आयात में कमी होगी, जिसका देश की अर्थव्‍यवस्‍था मे काफी सुधार होगा।

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के सेक्टर (Sectors of Production Based Incentive Scheme)

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना

इस योजना मे कुल इन 10 सेक्टर शामिल किए हैं।

  1. स्पेशलिटी स्टील
  2. सोलर पीवी माड्यूल
  3. व्हाइट गुड्स
  4. फूड प्रोडक्ट्स
  5. फार्मास्यूटिकल ड्रग्स
  6. टेलीकॉम एंड नेटवर्किंग प्रोडक्ट
  7. टेक्सटाइल उत्पादन
  8. ऑटोमोबाइल और ऑटो कॉम्पोनेंट्स
  9. एडवांस केमिकल सेल बैटरी
  10. इलेक्ट्रॉनिक एंड टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के लाभ (Benefits of Production Based Incentive Scheme)

  • इस योजना के अन्‍तर्गत मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को बढ़ावा दिया जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से विभिन्न सेक्टर चालू करवाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रोत्साहन राशि के माध्यम से वह सेक्टर अपना उत्पादन बढ़ा पाएंगे।
  • उत्पादन बढ़ने पर लोगों की जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से देश की अर्थव्‍यवस्‍था मे सुधार होगा।
  • इस योजना के माध्यम से विदेशी कंपनियों को भी भारत में कारखाना लगा कर उत्पादन करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढें : अटल पेंशन योजना के तहत कैसे मिलेगी मासिक पेंशन जाने सम्‍पूर्ण जानकारी 2022…

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना विशेषताएं (Production Based Incentive Scheme Features)

  • इस योजना से देश के उद्योग ज्‍यादा से ज्‍यादा बढाने के लिए शुरू किया गया हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत अगले 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • इन क्षेत्रों के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर के भी कई क्षेत्रों के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग के तहत परियोजनाओं को मदद मिलेगी।
  • इस योजना में जीडीपी का करीब 16 फ़ीसदी का योगदान है।

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना आवश्यक दस्तावेज (Production Based Incentive Scheme Required Documents)

इस योजना  का लाभ लेने के लिए आवेदन के समय आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

  • आवदेक का आधार कार्ड, परिचय पत्र, पेन कार्ड।
  • आवेदक की अकंसूची।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी पमाण पत्र।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक के पास मैन्युफैक्चरिंग प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक हैं।

प्रोत्साहन प्रदान करने के तहत दिशा निर्देश (Guidelines For Providing Incentives)

  • इस योजना को शुरू करने वाले इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनी के 16 प्रस्तावों को स्‍वीकार किया हैं जो अगले 5 वर्षों में 10.5 लाख करोड़ रुपए के मोबाइल फोन के निर्माण के लिए 11000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव देंगे।
  • जिन कंपनियों ने योजना के लिए आवेदन किया हैं उनमें सैमसंग और राइजिंग स्टार के अलावा आई फोन निर्माता एप्पल के अनुबंध निर्माण फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाटोन भी शामिल हैं
  • जिन घरेलू कंपनियों ने प्रस्तावों को मंजूरी दी हैं उनमें लावा भगवती पर गेट इलेक्ट्रॉनिक यूटीएल नियोलिंक और ऑप्टिमस आदि शामिल हैं।
  • मोबाइल फोन क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में 2 लाख प्रत्यक्ष रोज़गार और लगभग 6 लाख अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर होने की उम्मीद है

उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया (Production Based Incentive Scheme 2022 Application Process)

  • यदि आप भी भारत सरकार द्वारा शुरू की गई उत्‍पादन आधारित प्रोत्‍साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए गए टिप्‍स को फोलो करें।
  • सबसे पहले आपको उत्‍पादन आधारित प्रोत्‍साहन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। अब एक बार फॉर्म के नीचे दी गई इंस्ट्रक्शंस को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर सबमिट का बटन क्लिक करें।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!