सर्प मित्र की टीम ने डीजल शेड से पकड़ा अजगर

Post by: Rohit Nage

Sarp Mitra team caught python from diesel shed

इटारसी। शहर के उपनगर न्यू यार्ड में स्थित डीजल शेड परिसर से गुरुवार की रात में सर्पमित्र की टीम ने एक अजगर प्रजाति के सांप को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है।

रात करीब 1:30 बजे डीजल शेड परिसर से दीपक राजवंशी के द्वारा सर्पमित्र की टीम को सूचना दी गई। इसके बाद सर्पमित्र दीपक पवार एवं अमन प्रजापति डीजल शेड परिसर पहुंचे जहां 5 फीट लंबे अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित केसला के जंगलों में छोड़ दिया गया।

error: Content is protected !!