होशंगाबाद। ग्राम पंचायत पर्रादेह हासलपुर में 72 में गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में शासकीय भवन प्राथमिक, माध्यमिक शाला, उपस्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत भवन में सरपंच कन्हैयालाल वर्मा ने झंडा वंदन किया।
इस अवसर पर छोटी बच्चियों की पूजन अर्चना कर तिलक लगाकर झंडा वंदन किया गया। समारोह में स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, उपस्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी और पंचायत के कर्मचारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।