इटारसी। आदिवासी ब्लॉक केसला में पेसा कानून लागू होने के बावजूद रेत ठेकेदार अवैध परिवहन को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे ग्रामसभा की अवहेलना होती है एवं शासकीय कार्यों पर उपयोग किए जाने वाली रेत को लेकर भी अड़ीबाजी करते हुये अवैध रसीद काट कर वसूली करते हैं पैसे नहीं देने पर ट्रैक्टर पकड़ कर केस बनाने की धमकी देते हैं। आज अवैध परिवहन को लेकर सरपंच संघ केसला ने एक ज्ञापन प्रभारी सीईओ जय सोलंकी को दिया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि केसला ब्लॉक में केवल एक चौकीपुरा में खदान है, लेकिन ठेकेदार के लोग पूरे जिले में खदान होने की बात कहते है । पंचायत द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों पर भी अड़ंगा लगाते हैं जिससे नाराज होकर सरपंच संघ केसला के अध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे ने अपने सरपंच साथियों के साथ जनपद कार्यालय केसला पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर प्रभारी सीइओ जय सोलंकी को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि ऐसे अवैध उत्खनन, परिवहन, अवैध वसूली पर रोक लगाते हुए ग्राम पंचायत को संरक्षण दिया जाए।
उक्त मौके पर दुर्गेश धुर्वे, हेमराज उईके, पप्पू सल्लाम, सम्मरसिंह इवने, गुलाब बारस्कर, ब्रजेश उईके, सुमित सीलूकर, सुनील कलमें आदि उपस्थित रहे।