सर्व यादव समाज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कल निकालेगा रैली, सजेगी झांकी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Sarv Yadav Samaj will take out rally tomorrow on Shri Krishna Janmashtami, tableau will be decorated

इटारसी। सर्व यादव समाज (Sarva Yadav Samaj) एवं भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) के भक्तों द्वारा आगामी 26 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) पर्व भक्तिभाव और धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव समिति (Shri Krishna Birth Mahotsav Committee), यादव समाज द्वारा विभिन्न तैयारियां की जा चुकी है।
विगत 32 वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 33 वें वर्ष में यादव समाज द्वारा व सभी धर्मावलंबी के सहयोग से जन्माष्टमी पर्व 26 अगस्त को श्रीयादव भवन परिसर (Shri Yadav Bhawan Complex) में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही 26 अगस्त को प्रात: दस बजे से वाहन रैली (Vehicle Rally) का आयोजन किया जाएगा जो कि यादव भवन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस यादव भवन पहुंचेगी। श्रीकृष्ण यादव समाज समिति के अध्यक्ष आरके यादव (RK Yadav) ने समस्त श्रद्धालुओं से श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के पावन पर्व पर श्रीयादव भवन पर बालकृष्ण की झांकी के दर्शन लाभ लेने सहित समस्त आयोजन में उपस्थित होने की अपील की है।

भजन सहित होंगे सांस्कृतिक आयोजन

समाज की महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य प्रतियोगिता, राधाकृष्ण वेशभूषा, भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का प्रदर्शन, आरती की थाली सजावट, मटकी सजावट, बाल, युवा एवं वरिष्ठ महिलाओं के लिये राधारानी, गोपी, यशोदा मैया, मीरा की वेशभूषा प्रतियोगिता, श्रीकृष्ण चरित्र चित्र पर आधारित नाट्य, नृत्य एवं भजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बच्चों के लिये राधाकृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से सायं 7 बजे तक एवं रात्रि 8 बजे से पुरुष भजन मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति एवं भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव का आयोजन एवं प्रसादी वितरण रात्रि 12 बजे श्रीयादव भवन, सूरजगंज में आयोजित किया जाएगा।

घर-घर सजेंगे तोरण द्वार

भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समस्त यदुजन अपने-अपने निवास, गृहों को तोरण द्वार, सुभाषित वचनों के बैनर से सुसज्जित करेंगे। रात्रि के समय निवास गृहों में दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा, गृह एवं भवन को प्रकाशमय अलोकित करेंगे। अर्ध रात्रि जन्म के समय शंख ध्वनि, घंटा ध्वनि व सुमधुर वाद्य यंत्रों से भगवान का स्तुति गान करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!