सर्वोदय संस्था द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

सर्वोदय संस्था द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

बनखेड़ी। नगर की रचनात्मक कार्य में अग्रणी रहने वाली संस्था सर्वोदय के बैनर तले नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गणतंत्र दिवस की संध्या पर संस्था सर्वोदय के कार्यालय में ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत माता की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित माहेश्वरी (Chief guest Amit Maheshwari) व अध्यक्षता उमेश भार्गव (Headed Umesh Bhargava) ने की कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था सर्वोदय की सांस्कृतिक समन्वयक अग्रिम शर्मा एवं ध्रुवी माहेश्वरी द्वारा किया गया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हे कलाकार कनक मेहरा वेदिका माहेश्वरी हर्षिता मेहरा राशि पटेल सिद्धार्थ जैन दामिनी जैन अथर्व आर्यन शर्मा ध्रुवी माहेश्वरी अग्रिमा शर्मा रागिनी मेहरा वाह अदिति माहेश्वरी ने शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की। कार्यक्रम समापन के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा नन्हे मुन्ने कलाकारों की प्रस्तुति पर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए व कार्यक्रम को जितेंद्र शर्मा दीपा शर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया कार्यक्रम के अंत में अन्नपूर्णा शर्मा द्वारा शानदार गीत की प्रस्तुति के साथ आभार प्रदर्शन किया गया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!