सतपुड़ा टाइगर रिजर्व – मढ़ई : गश्ती दल के सामने आ गये अचानक तीन बाघ…Watch Video

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की मढ़ई रेंज में आये दिन सैलानियों को किसी न किसी तरह टाइगर के दर्शन हो ही रहे हैं। बीते मंगलवार को शाम 5 बजे भी सेलानियों को एक साथ तीन बाघ दिखे। जिप्सियों के बीच बाइक से डिप्टी रेंजर एलएस पटेल गश्ती पर निकले थे।

बाइक से गश्ती कर रहे डिप्टी रेंजर और चौकीदार के सामने अचानक तीन बाघ आ गये। एक साथ तीन बाघों को देख कर उन्हें समझ नहीं आया कि क्या करें । एक टाइगर को अपनी और आता देख डिप्टी रेंजर और चौकीदार ने तत्काल बाइक खड़ी की और दौड़कर जंगल सफारी कर रहे सैलानियों की जिप्सी में जा बैठे। इसके बाद एक बाघ जिप्सी की ओर बढ़ा तो चालक ने वाहन को पीछे किया।

डिप्टी रेंजर एलएस पटेल के अनुसार बाघ बाइक को घेरकर बैठ गए। बाघिन ने बाइक को सूंघकर चाटा, उसके चक्कर लगाए। करीब 5-10 मिनिट तक बाइक के आसपास तीनों बाघ बैठे रहे फिर कुछ मिनिट बाद दूसरे रास्ते पर चले गए।

इसके बाद डिप्टी रेंजर बाइक लेकर मढ़ई ऑफिस आए। इनके अनुसार जंगल में ड्यूटी के दौरान लगभग सभी कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की स्थितियां कई-कई बार बनती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!