- -फाइनल मुकाबले के पहले हुए क्वाटर फाइनल और सेमीफाइनल
इटारसी। वार्ड 8 उत्तरी बंगलिया में पार्षद कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सत्या ब्रदर्स ने सुपर ओवर में जीतकर ट्राफी पर दूसरी बार अपने नाम की। होली के शुभ अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के पहले क्वाटर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गए। सुबह 5 बजे तक खेले गफाइनल मुकाबले के बाद विजेताओं को पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया, महेश बाबरिया, अजय कश्यप, राकेश बाबरिया, रामदुलारे बौरासी ने पुरस्कृत किया।
रात 9 बजे शुरू हुए क्वाटर फाइनल
पार्षद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल मुकाबले रात 9 बजे प्रारंभ हुए। पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला महाकाल क्लब और एनएस फाइटर क्लब के बीच खेला जिसे एनएस फाइटर ने 11 रनों से जीता। दूसरा क्वाटर फाइनल मैच आईआईटी क्लब और रायल क्लब के बीच खेला जिसे रायल क्लब ने जीता। तीसरा क्वाटर फाइनल में कमान्डो क्लब को हराकर सत्या ब्रदर्स ने जीता। चौथे क्वाटर फाइनल मुकाबले में बीसीसी क्लब को हराकर एवेंजर क्लब ने आसान जीत हासिल की।
रोमांचक रहे सेमीफाइनल
सेमीफाइनल में एनएस फाइटर और रायल क्लब के बीच मुकाबला हुआ। जीता एनएस फाइटर की हुई। दूसरे सेमीफाइनल में एवेंजर क्लब और सत्या ब्रदर्स में से सत्या ब्रदर्स को जीत मिली।
सुपर ओवर में फैसला
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुबह 4 बजे सत्या ब्रदर्स और एनएसफाइटर क्लब के मध्य खेला। सत्या ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में मात्र 27 रनों का स्कोर बनाया। एनएस फाइटर क्लब को आसान लग रहा 27 रनों का स्कोर तब बड़ा लगने लगा जब अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 1 रन चाहिए थे। विकेट पर आखिरी जोड़ी खेल रही थी। जैसे ही टीम के उपकप्तान नीरज बाबरिया ने जीत के लिए शॉट मारा वे क्वाटन बोल्ड हो गए और मैच टाई होकर सुपर ओवर में पहुंच गया। दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरी एनएस फाइटर की टीम ने दूसरी ही गेंद पर विकेट गंवा दिया और टीम एक ओवर में 6 रन ही बना पाई। जबाव में सत्या ब्रदर्स को भी 6 रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और अंतिम गेंद पर एक रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीतकर दूसरी बार पार्षद कप ट्राफी अपने नाम की।
इन्हें मिला पुरस्कार
फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच आयुष बौरासी को, वेस्ट वेस्टमैन का पुरस्कार शुभम चौहान, वेस्ट वॉलर विशाल नायक, मैन ऑफ द सीरीज अभय बौरासी, वेस्ट कैच का पुरस्कार दैविक बाबरिया के अलावा वेस्ट टीम का पुरस्कार बच्चा इलेवन को मिला। देव ठाकुर, बंटी बाबरिया, लक्की बाबरिया, जतिन बाबरिया, अंशु बौरासी, वरिष्ठ कैथवास, आशु चौहान, आदर्श बाबरिया को भी पुरस्कार किया गया।
सहयोगियों का किया सम्मान
पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने प्रतियोगिता में सहयोगी बने महेश बाबरिया, बाबूलाल कैथवास, देवेंद्र बाबरिया, अशोक बौरासी, अजय कश्यप, रोहित बाबरिया, राकेश बाबरिया, राजकुमार बाबरिया, विट्टू पासी, दिलीप बाबरिया का सम्मान किया।