इटारसी। नगर के युवा सत्यम चौकसे(Satyam Chouksey) ने जेईई मेन्स(JEE-Main) में पेपर 2 (architecture) में आल इंडिया रैंक 2800 लाकर शहर को गौरवान्वित किया है। सत्यम विनीत चौकसे के सुपुत्र हैं। सत्यम के नाटा एंट्रेंस एक्जाम में 200 में से 152 अंक आये हैं। देश के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट कालेज में सत्यम को प्रवेश मिलेगा। उनके बड़े भाई संयम चौकसे ने भी आईआईटी मुंबई(IIT Mumbai) से बीटेक किया है।
सत्यम ने किया शहर को गौरवान्वित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







