रात्रि 1 बजे खून देकर बचाई गर्भवती की जान

इटारसी। शहर में शनिवार को रात्रि 1 बजे इमरजेंसी डिलेवरी केस (Emergency delivery case) में इटारसी के शशांक राजपूत ने दुर्लभ बी नेगटिव रक्तदान कर गर्भवती मां और बच्चे की जान बचाई।
मध्यप्रदेश रक्तमित्र ग्रुप के संचालक सिविल इंजीनियर शशांक राजपूत को रात्रि 1 बजे सरकारी ब्लड बैंक इटारसी से मोहन सोलंकी लैब टेक्नीशियन का कॉल आया कि एक डिलेवरी में महिला को ब्लीडिंग हो रही है और बी नेगटिव ब्लड की जरूरत है। लेकिन दुर्लभ ब्लड ग्रुप होने के कारण ब्लड नहीं मिल पा रहा था। शशांक ने 25 मार्च 21 को ही रक्तदान किया था। फिर भी उन्होंने 70 दिन में ही दोबारा रक्तदान करने का निर्णय लिया एवं रात्रि में 1 बजे ही जा कर रक्तदान किया जिससे गर्भवती महिला की जान बचाई जा सकी। शशांक राजपूत का ये 20 वॉ रक्तदान है। मध्यप्रदेश रक्तमित्र एवं संकट मोचन रक्तदूत समूह ने विगत 2 महीनों में कोरोना काल में करीब 245 यूनिट रक्तदान किया जिसमें दुर्लभ ब्लड ग्रुप जैसे बी नेगटिव, ओ नेगटिव, ए नेगटिव इटारसी, होशंगाबाद, पिपरिया, भोपाल, बुदनी में कराया है।