वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक में सक्सेना निर्वाचन अधिकारी बने

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक मदन सिंह राजपूत की अध्यक्षता में गोठी धर्मशाला के कक्ष में संपन्न हुई। बैठक राष्ट्रगान से आरंभ हुई। माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों एपी मेहतो एवं एनआर अग्रवाल का मंच सदस्यों ने जन्म दिवस मनाकर एवं उपहार सामग्री भेंट कर दोनों के स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। मंच सदस्यों ने वार्षिक सदस्यता शुल्क की राशि मंच के कोषाध्यक्ष एनपी चिमानिया के पास जमा की।

आगामी 31 मार्च को होने जा रहे वर्ष 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी के रूप में अशोक सक्सेना मनोनीत किया गया। डॉ ज्ञानेंद्र नाथ पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा की कार्यकारिणी की यह अंतिम बैठक है। वर्षभर मंच की गतिविधियों को सक्रिय रखने के लिए उन्होंने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। सुनील बाजपेई ने शायराना अंदाज में वर्तमान स्थितियों पर टिप्पणी करते हुए कहा, हर बार गिरा घुंघट हया का नहीं होता, हर बार उठा हाथ दुआ का नहीं होता। दीए बुझ जाते हैं अक्सर अपनी ही गलतियों से, हर बार कसूर हवा का नहीं होता। टीआर चौलकर ने कविता पाठ किया, जिसकी सभी ने सराहना की।

एनआर अग्रवाल ने समसामयिक राजनैतिक घटनाचक्र पर व्यंग्य करते हुए कविता पाठ किया जिसका बैठक में उपस्थित सदस्यों ने तालियों की भारी करतल ध्वनि से स्वागत किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में मदन सिंह राजपूत ने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंच प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने किया। बैठक में सुषमा परमहंस, उषा चिमानिया, एनपी चिमानिया, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ विनोद सीरिया, मोहन भाई पटेल, सूरत सिंह सोलंकी, अशोक सक्सेना, नरेंद्र पढारिया, सुधीर गोठी, राजकुमार दुबे, एनआर अग्रवाल, सुनील बाजपेई, घनश्याम दास मित्तल, विजय मंडलोई आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!