– सांसद श्री सिंह ने नल जल योजनाओं के कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश
– जिला विकास और निगरानी समिति की बैठक में निर्देश, किसानों को कोई असुविधा न हो
नर्मदापुरम। केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन किया जाए। निर्माण कार्य समय और गुणवत्ता हो। यह निर्देश सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा, विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधाबाई पटेल, साड़ा अध्यक्ष कमलधूत, माधव दास अग्रवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, डीएफओ वासनिक, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, उपसंचालक एसटीआर संदीप फैलोज सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
सांसद श्री सिंह ने बैठक में कहा कि सोहागपुर के ग्राम डोकरीखुर्द में जनजातीय वर्ग के लिए अंबेडकर भवन के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। उन्होनें नर्मदापुरम के ग्राम भीलाखेड़ी में पीएम श्री स्कूल के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए।
बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर सांसद श्री सिंह ने कहा कि बिना जनपद सीईओ के अनुमोदन के नल जल योजनाओं के हैंडओवर की कार्यवाही न की जाए। नल जल योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो।
उन्होंने ग्राम बिकोर की नल जल योजना की जांच कराने के निर्देश पीएचई विभाग को दिए। उन्होंने कहा की सड़क रेस्टोरेशन के कार्य भी समय पर पूरा किया जाए। जिला स्तरीय टीम के द्वारा नल जल योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग की जाएं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा कर सांसद श्री सिंह ने कहा कि सांगाखेड़ाकला से माखननगर तक की सड़क की गुणवत्ता की जांच की जाए। साइड शोल्डर निर्धारित समय पर नहीं भरने पर संबंधित ठेकेदारो पर पेनाल्टी लगाई जाएं।
उन्होंने एमपीआरडीसी को निर्देश दिए कि बारिश के कारण पिपरिया मार्ग अवरूद्ध न हो इसके लिए हथवास पुलियों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा की सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभाग बारिश से पहले सभी सड़क और पुल पुलियों की मरम्मत पूर्ण कराएं।
उन्होंने सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व को भी वन क्षेत्रों से होकर पर्यटन स्पॉट तक जाने वाले मार्गों की मरम्मत किए जाने के निर्देश दिए। सेतु निगम को धर्मकुण्डी ब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। ताकि लोगों की ब्रिज का लाभ और जाम की समस्या से निजात मिले।
बैठक में सांसद श्री सिंह प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की समीक्षा कर योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना का सभी पात्रों का लाभ मिले। रबी उपार्जन के संबंध में सांसद श्री सिंह ने कहा कि खरीदी केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहें। उपज विक्रय में किसानों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें।
सुचारू रुप से उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण किया जाए। किसानों को भुगतान समय पर किया जाए। सांसद श्री सिंह ने एमपीईबी अंतर्गत संचलित केंद्र पोषित आरडीएसएस योजना के तहत प्रथम चरण में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के 33/11 केवी लाइन की क्षमता वृद्धि, स्मार्ट मीटर लगाना, और ट्रांसफार्मर स्थापना के कार्य प्राथमिकता से निर्धारीत समय पर पूर्ण किए जाएं। एमपीईबी के कार्यों की ड्राइंग की जानकारी स्थानीय निकायों भी दी जाए।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि बिजली की सुचारु आपूर्ति की जाए। खराब ट्रांसफर निर्धारित समय सीमा में बदले जाएं। बैठक में सभी विधायकों को अपने क्षेत्र के विकास के संबंध आवशयक सुझाव बैठक में रखे।
जिन पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।सर्वप्रथम दिशा की बैठक में पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों और उनके पालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिले में संचालित स्कूलों में अनुरक्षण मद के तहत की गई मरमत की विस्तृत जानकारी सभी विधायकों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए।