गाँव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना में “छात्रवृत्ति” प्रक्रिया प्रारंभ

गाँव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना में “छात्रवृत्ति” प्रक्रिया प्रारंभ
Pratibha Kiran Scheme

अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 निर्धारित

भोपाल। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नवीन प्रवेशित छात्राओं के लिए ‘गाँव की बेटी’ योजना (‘Gaon Ki Beti’ scheme) एवं प्रतिभा किरण योजना (Pratibha Kiran Scheme) में आवेदन करने के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति के लिए ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे।

गाँव की बेटी योजना 
उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा शुरू की गई ‘गाँव की बेटी’ योजना में ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 500 रूपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

प्रतिभा किरण योजना
योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य के शहरी क्षेत्र की निवासी मेधावी छात्राएँ, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रही हैं और अच्छे अंकों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हुई हैं, ऐसी छात्राओं को प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!