स्कूली बच्चे, भविष्य के इंजीनियर और व्यापारी पहुंचे रक्षा प्रदर्शनी देखने

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री के सतपुड़ा क्लब में लगी रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी में आज शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय इटारसी के साथ ही सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राओं तथा पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पहुंचकर प्रदर्शनी में दिखाये जा रहे गोला-बारूद और मिसाइल के वीडियो देखे।
मिसाइल और राकेट फ्लाइट के वीडियो आज आकर्षण का केन्द्र रहे। दर्शकों के फीडबैक के आधार पर प्रदर्शनी को और अधिक रोकच बनाने के लिए एचडी प्रोजेक्टर लगाये हैं। छात्र-छात्राओं ने रक्षा उत्पादों को कंधे पर रखकर फोटो खिंचवाये। सेल्फी पाइंट भी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहे हैं। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी भी रक्षा प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे हैं। दर्शक राकेट एवं प्रक्षेपास्त्र के साथ सेल्फी ले रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!