मप्र में 31 जनवरी तक स्कूल बंद, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लिया फैसला

मप्र में 31 जनवरी तक स्कूल बंद, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लिया फैसला

भोपाल। मप्र में बढ़ते कोरोना (Corona) को देखते हुए मप्र क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (MP Crisis Management Group) ने प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि स्कूलों को 31 जनवरी तक के लिए बंद किया जा रहा है। पहली से 12 वीं कक्षा तक के स्कूलों को 15 जनवरी से 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला हुआ है। कुछ और भी सख्त फैसले लिए गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सहित राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक शामिल हए। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर कई जिलों को अपनी नाराजी दिखाई। कई जिलों ने वैक्सीनेशन को लेकर आंकड़ों को गलत बताने का प्रयास किया तो सीएम चौहान ने कहा कि भारत सरकार के आंकड़़ों को चुनौती नहीं दी जा सकती।

आर्थिक गतिविधियां नहीं रोकी जा रहीं

मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां नहीं रुके, लोगों के कामकाज होते रहें। मगर कोविड शिष्टाचार का पालन करना जरूरी है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की जिम्मेदारी है कि वे कोरोना जांच, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, दवाओं की व्यवस्थाएं बनाकर रखें। भीड़ एकत्र नहीं हो यह भी कमेटियों की जिम्मेदारी रहेगी।

बैठक में यह हुए प्रमुख फैसले

– 15 जनवरी से 31 जनवरी तक मप्र में शासकीय और प्रायवेट स्कूल बंद रहेंगे।
– सभी प्रकार के मेले, वाणिज्यिक या धार्मिक कोई नहीं लगेंगे।
– जुलूस-रैली या राजनीतिक सामाजिक सभा भी प्रतिबंधित रहेगी।
– हॉल में क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम हो सकेंगे।
– शादी या अन्य आयोजन हॉल या खुले में 250 तक की संख्या अनुमति से होंगे।
– खेल गतिविधियों में 50 प्रतिशत खिलाड़ी के साथ होंगी।
– खेल गतिविधियां बिना दर्शकों के साथ होंगी।
– प्री बोर्ड की परीक्षाएं 20 जनवरी से होना थीं लेकिन उनके स्वरूप में भी बदलाव किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!