इटारसी। प्राइवेट स्कूल का डेलिगेशन नर्मदापुरम इटारसी के विधायक सीतासरन शर्मा से मिला और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गलत तरीके से 43 स्कूलों पर की गई कार्यवाही के विरोध में ज्ञापन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने गलत तरीके से उक्त स्कूलों के खिलाफ 5 वर्ष से मनमानी फीस वसूली की न्यूज जारी की, जिसके विरोध में स्कूल संचालकों ने कहा कि एक भी स्कूल ने लगातार फीस नहीं बढ़ाई है।
कुछ स्कूलों की पोर्टल में फीस त्रुटिवश फीड होने से बढ़ी हुई दिखाई दे रही है, जिसकी संपूर्ण जानकारी स्कूल संचालकों ने 4 से 5 बार संबंधित अधिकारी को भेजी है, परन्तु इसके बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन से मोबाइल पर चर्चा की और बिना वस्तु स्थिति जाने बिना किसी प्रकार की कार्यवाही न करने को कहा और यह भी कहा कि आप किसी भी स्कूल की जांच नियामनुसार ही करें।
आप आय व्यय की व्याख्या गलत तरीके से कर रहे हैं, अधिनियम की धारा 5 की उपधारा 2 में स्पष्ट है, नियमों का पालन करना अधिकारी का काम है, नियमों की व्याख्या नहीं करें। स्कूल संचालकों को नाहक परेशान करना किसी के भी हित की बात नहीं है, उन्होंने कहा कि समिति का मुनाफा राज्य शिक्षा केंद्र का विषय नहीं है। विधायक ने जल्द ही कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से मीटिंग करने की बात कही।