नर्मदापुरम संभाग की शालेय सॉफ्टबाल टीम प्रतियोगिता में भाग लेने टीकमगढ़ गई

Post by: Rohit Nage

School softball team of Narmadapuram division went to Tikamgarh to participate in the competition.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग की टीम शालेय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में शामिल होने कोच और मैनेजर के साथ रवाना हो गयी है। यह प्रतियोगिता टीकमगढ़ जिले में हो रही है।

वरिष्ठ खिलाड़ी और कोच आलोक चौधरी ने बताया कि 68 वी राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आज 19 नवंबर से 24 नवम्बर तक टीकमगढ़ में आयोजित होगी।

इसके लिए नर्मदापुरम संभाग की टीम जनरल मैनेजर राजेश स्वामी के नेतृत्व में कोच पीयूष कहार और सपना दीक्षित के साथ टीकमगढ़ के लिए बीती रात रवाना हो गयी है।

error: Content is protected !!