स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों ने किया शैक्षिक भ्रमण

Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। पंडित रामलाल शर्मा सीबीएसई स्कूल (Pandit Ramlal Sharma CBSE School) हरदा बायपास (Harda Bypass), बुधवाड़ा (Budhwara) के विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान पवारखेड़ा (Central Institute of Fisheries Education Pawarkheda) में शैक्षिक भ्रमण किया।

विद्यार्थियों ने सीआईएफई मुंबई (CIFE Mumbai) द्वारा आयोजित एग्री एजुकेशन फेयर (Agri Education Fair) में शामिल होकर वहां उपस्थित साइंटिस्टों एवं व्याख्याताओं द्वारा उनके शोध कार्यों के विषय में एवं हॉर्टिकल्चर (Horticulture), फिशरीस (Fisheries), एग्रीकल्चर (Agriculture) आदि क्षेत्रों में अपना करियर (Career) बनाने का मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!