रेनबो स्कूल में साइंस एवं कॉमर्स एग्जीबिशन का आयोजन आज

इटारसी। रेनबो स्कूल न्यास कॉलोनी स्थित में आज शनिवार 17 दिसंबर को साइंस एवं कॉमर्स एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा।
इस एग्जीबिशन में स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बनाए विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्टस एवं वर्किंग-नॉन वर्किंग मॉडल्स प्रदर्शित किए जायेंगे।
कक्षा 11 व 12 वीं के स्टूडेंट्स द्वारा बैंक व सुपर मार्केट, स्मार्ट सिटी, फायर अलार्म सहित लगभग 60 मॉडल्स बनाये गए हैं। स्कूल संचालक नीलेश जैन ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में विज्ञान के सिद्धांतों को समझने में आसानी होती है।
प्राचार्या श्रीमती गुंजन जैन ने सभी अभिभावकों, शिक्षा से जुड़े लोगों व गणमान्य नागरिकों से इस प्रदर्शनी में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।
CATEGORIES Education