जीनियस प्लानेट स्कूल में साइंस प्रदर्शनी, चार्ट और मॉडल प्रदर्शित

Post by: Rohit Nage

Science exhibition, charts and models displayed at Genius Planet School

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के चाट्र्स और मॉडल पर प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ बीआरसी सपना गोलानी, भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, सभापति पार्षद राकेश जाधव, संचालक जाफर एवं मनीता सिद्दीकी ने किया। इस प्रदर्शनी में संजय दुबे, विष्णु पांडे, कुलभूषण मिश्रा, संजीव दीपू अग्रवाल, सतप्रीत छाबड़ा के साथ ही अभिभावकों ने भी अपना बहुमूल्य समय दिया।

सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट्स की सराहना कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने चाट्र्स, मॉडल को क्लासिफाइड करके साइंस जोन, सोशल साइंस जोन, लैंग्वेज जोन, आईटी जोन में किया। साथ ही आर्ट गैलरी एवं विद्यालय द्वारा किये अब तक की समस्त एक्टिविटी की फोटो सहित गैलरी बनाकर प्रदर्शनी लगाई गयी। इन सभी जोनस में बच्चों ने संबंधित विषयों के बहुत सुंदर-सुंदर चाट्र्स, चलित और अचलित मॉडल बनाये।

बच्चों द्वारा बनाये गये कुछ मॉडलस जैसे वेक्यूम क्लीनर, सोलर एनर्जी, हार्ट ब्लड प्यूरीफायर सिस्टम, प्लान्टेशन सिस्टम, चंद्रयान 3, डायलिसिस सिस्टम, ट्रिगनामेंट्री टेबल, एसिड रेन, क्रिकेट स्टेडियम, क्विज बोर्ड, एयर पॉलुशन, हाइड्रोलिक सिस्टम, बार ग्राफ, रनिंग ट्रैक, फायर अलर्ट अलार्म, डैम, प्रोजेक्टर आदि बहुत पसंद किये गये। सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक मो. जाफर सिद्दीकी और मनीता सिद्दीकी ने किया। सभी अतिथियों को स्कूल के आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग द्वारा बनाए सुन्दर गुलदस्ते प्रदान किये।

अतिथियों ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही शानदार मॉडल बनाए हैं और उससे अच्छी बात यह है कि प्रत्येक छात्र अपने बनाये मॉडल को विस्तार से समझा रहा है। इससे प्रतीत होता है कि छात्र ने स्वयं मॉडल बनाया है और शिक्षक शिक्षिकाओं कि सराहना करते हुए उन्हें अच्छे विद्यार्थियों को मॉडल के लिए दिए गाइडेंस की सराहना की। समस्त अतिथियों और पेरेंट्स का आभार स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया।

error: Content is protected !!