जमानी रोड पर ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर,अनियंत्रित होकर नाली में घुसा

इटारसी। आज दोपहर पुरानी इटारसी में जमानी मार्ग पर एक ट्रक क्रमांक एमपी 09, एचजी 3656 अनियंत्रित हो गया और एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और नाली में जा घुसा।

इस घटना में स्कूटी पर सवार पुरानी इटारसी के कृष्णा विहार कालोनी निवासी स्कूटी सवार सहित तीन लोग घायल हो गये। क्षेत्र के लोगों ने जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसी बच्ची को बाहर निकाला। लोगों की मदद से दो गंभीर को ऑटो से इटारसी के सरकारी अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज गति में आ रहा था और अचानक कृष्णा विहार पुरानी इटारसी निवासी एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। ट्रक स्कूटी को अपने साथ घसीटते हुए नाले में ले गया। घटना में स्कूटी चला रहे घायल संजय मूरजानी और संजय दीवान सहित 7 साल की बच्ची इसकी चपेट में आ गई। संजय दीवान ने बताया कि घर में पुताई के लिए संजय मूरजानी के साथ आयल पेंट लेने आए थे। इसी बीच कृष्णा विहार कॉलोनी के पास तेज गति में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और वह घायल हो गए।

घायल संजय कुमार दीवान चेतन नगर में रहने वाले हैं और पुताई का काम करते हैं। स्कूटी चला रहे संजय मूरजानी पुरानी इटारसी प्यासा नगर में रहते हैं और किराने की दुकान चलाते हैं। उनका भी पैर फैक्चर हो गया है। घटना में उसकी बच्ची हर्षाली भी घायल हुई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: