ओवरब्रिज के मोड़ पर रैलिंग से टकरायी स्कूटी, सवार नीचे गिरे, एक की मौत

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। बीती रात तेज रफ्तार स्कूटी सवार दो युवक ओवरब्रिज की रैलिंग से नीचे गिरकर घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने तत्काल उनको अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गयी। एक अन्य युवक को हालत गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में भेजा गया जहां उसकी हालत में सुधार है।

पुलिस के अनुसार ओवरब्रिज पर सवार रेलवे स्टेशन पर वेंडरी करने वाले दो युवक सिटी से पुरानी इटारसी तरफ जा रहे थे कि मोड़ पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गयी और सीधे रैलिंग से जा टकरायी। स्कूटी तो ब्रिज पर ही रह गयी, दोनों उछलकर ब्रिज से नीचे पानी की टंकी तरफ गिर गये। दोनों युवकों को राहगीरों ने कार से शासकीय अस्पताल पहुंचाया।

इस दौरान एक युवक दिनेश पिता कलीराम झरनिया, निवासी कूलड़ा, थाना डोलरिया की मौत हो गयी। दूसरे घायल घायल युवक अक्षय गौर निवासी इटारसी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल के पास ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि ये पुरानी इटारसी निवासी किसी रोहित यादव के पास काम करते थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!