इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पथरोटा के 6 स्काउट एवं 6 गाइड ने 18 वी राष्ट्रीय जम्हूरी रोहत, जिला पाली, राजस्थान में जिला एवं संभाग नर्मदापुरम दल के साथ 4 से 10 जनवरी तक भाग लिया।
सात दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया था। स्काउटर सैयद मुस्ताक अली एवं गाइडर सुगरा बी के नेतृत्व में पहुंचे, स्काउट गाइड ने वहां विभिन्न विधाओं में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित नर्मदापुरम संभाग से सहायक राज्य संगठन आयुक्त गजराज सिंह भी शामिल हुए थे।